रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के स्वास्थ्य विभाग को निदान 1100 से प्राप्त जनशिकायतों का डॉगकैचर टीम को भेजकर राजधानी शहर रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के मोवा, अवन्ति विहार कॉलोनी, कोटा, शंकर नगर, चंगोराभाठा सहित अन्य स्थानों में मोहल्लों, कॉलोनियों के विभिन्न सड़क मार्गो में अभियान चलाकर 15 आवारा श्वानों की धरपकड़ कर डॉग कैचर वाहन की सहायता से शासकीय पशु चिकित्सालय बैरन बाजार ले जाया गया. जहां आवारा श्वानों की धरपकड़ पश्चात नसबंदी कर निदान 1100 में प्राप्त जनशिकायतों का त्वरित निदान नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की डॉग कैचर टीम द्वारा नगर निगम आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय और स्वास्थ्य अधिकारी प्रीति सिंह के निर्देशानुसार किया गया.