कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिएराशिफल (Rashifal) से नौकरी, व्यापार, लेन-देन, परिवार और मित्रों के साथ संबंध से लेकर स्वास्थ्य और सेहत के बारे में जान सकते हैं. आज 11 दिसंबर 2024, बुधवार का दिन (11 December 2024) को ग्रह-नक्षत्रों की दशा आपकी राशि के लिए (Aaj Ka Rashifal) क्या संयोग पैदा कर रही है.
मेष राशि
आज के दिन आप सम्भल कर ही कार्य करेंगे फिर भी सफलता में संशय बना रहेगा.सूर्य देव की उपासना करें आज .सेहत का ध्यान रखें .शुभ समाचार मिलेंगे किसी रिश्तेदार से .आपकी महनत का फल मिलेगा आपको मगर समय का सदुपयोग करें .घर अथवा बाहर बेवजह कलह के प्रसंग बनेगे. वाणी पर नियंत्रण रखें .
🌹-वृषभ राशि
आज के दिन आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे परन्तु परिस्थिति हर तरह से कार्यो में बाधा डालेगी. शारीरिक कष्ट के कारण शरीर शिथिल रहेगा.जीवन साथी का सहयोग प्राप्त होगा. संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आर्थिंक विषयों को लेकर किसी से विवाद ना करें. धन डूबने की आशंका है. गृहस्थ में प्रेम स्नेह तो मिलेगा परन्तु स्वार्थ सिद्धि की भावना भी अधिक रहेगी.
🌹-मिथुन राशि
आज के दिन अनैतिक कार्यो से बच कर रहें मन भ्रमित रहने के कारण निषेधात्मक कार्यो में भटकेगा. आज आकस्मिक धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. पिता जी से सहयोग मिलेगा. आज कोई भी कार्य करने से पहले घर के बुजुर्ग से सलाह ज़रूर लें. लंबी यात्रा के प्रसंग बनेंगे संभव हो तो आज टालें. पेट अथवा स्वांस, छाती संबंधित व्याधि हो सकती है. अधिकांश समय मानसिक रूप से भी अशान्त रहेंगे.
🌹-कर्क राशि
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा. नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे .परिवार में प्रसन्नता रहेगी. धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक सुलझने पर दिन भर प्रसन्नता रहेगी.महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगी. आज महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा मना नही कर सकेंगी.
सिंह राशि
आज के दिन आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भाग-दौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे.अविवाहित लोगों के लिए विवाह के प्रस्ताव आएँगे .परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा .व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी जिससे सुकून से बैठने का समय नही मिलेगा. किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे. पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है.
🌹-कन्या राशि
आज के दिन मानसिक चंचलता के कारण बनते कार्यो को दुविधा के कारण आप स्वयं बिगाड़ लेंगे.यात्रा के दौरान आपको अपने कार्य में सावधानी बरतनी चाहिए .सामाजिक क्षेत्र पर लोग पीठ पीछे बुराई करेंगे. सेहत में मानसिक दबाव के चलते उतार चढ़ाव लगा रहेगा.
🌹-तुला राशि
आज के दिन प्रत्येक कार्यो में सावधान रहने की आवश्यकता है. आज किसी भी एग्रीमेंट को करते हुए उसकी जानकारी ज़रूर ले लेना चाहिए .मानसिक रूप से आप आज मजबूत रहेंगे .धन के पीछे भागने की प्रवृति पर आज लगाम लगाकर रखे अन्यथा धन के साथ-साथ मान हानि भी होगी.कार्य व्यवसाय में प्रतिस्पर्धी हर प्रकार से आपके कार्यो में व्यवधान डालने का प्रयास करेंगे.
🌹-वृश्चिक राशि
आज के दिन लाभ के अवसर आपकी तलाश में रहेंगे.समाज में मान सम्मान बढ़ेगा .पुराने मित्रों से मुलाक़ात होगी. महिलाएं अपने वाणी पर नियंत्रण रखें. आपको कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी. व्यावसायिक क्षेत्र से जुड़ी महिलाओ को पदोन्नति के साथ प्रोत्साहन के रूप में आर्थिक सहायता भी मिल सकती है. सामाजिक कार्यो में रुचि ना होने पर भी सम्मिलित होना पड़ेगा. महिलाओं का सुख सहयोग मिलेगा. प्रेम प्रसंगों में निकटता रहेगी.
धनु राशि
आज का दिन कार्य सफलता वाला रहेगा. प्रातः काल जल्दी कार्यो में जुटने का फल शीघ्र ही धन लाभ के रूप में मिलेगा.सरकारी कार्य मे भी सफलता की उम्मद जागेगी प्रयास करते रहे. दाम्पत्य जीवन मे छोटी-मोटी बातों को दिल पर ना लें स्थिति सामान्य ही रहेगी.
मकर राशि
आज का दिन काफी उठा पटक वाला रहेगा. व्यावसायिक योजनाओं में अचानक बदलाव करना पड़ेगा.किसी भी कार्य को लेकर ठोस निर्णय नही ले पाएंगे परिजन आपके टालमटोल वाले व्यवहार से दुखी रहेंगे.
🌹-कुंभ राशि
आज का दिन आशाओं के विपरीत रहने वाला है. आज कार्य क्षेत्र की भड़ास घर मैं न निकले .सोची हुई योजनाए आरम्भ में सफल होती नजर आएंगी परन्तु मध्यान तक इनसे निराशा ही मिलेगी. भागीदारों से धन को लेकर अनबन हो सकती है. मीठा व्यवहार रखने पर भी लोग आपको केवल कार्य निकालने के लिए इस्तेमाल करेंगे.
🌹-मीन राशि
आज का दिन आशानुकूल रहेगा.जीवन साथी के साथ आछा समय व्यतीत करेंगे .आज निवेश के लिए शुभ समय हैं .सेहत उत्तम रहने से कार्यो को मन लगाकर करेंगे लेकिन किसी के हस्तक्षेप करने से मन विक्षिप्त हो सकता है.लेकिन उधार के व्यवहार बढ़ने से असुविधा भी होगी. व्यावसाय में वृद्धि के लिए निवेश करना शुभ रहेगा.