BREAKING

छत्तीसगढ़

महापुरूषो की मूर्तियो के जीर्णोद्धार, रंगरोगन, साफ सफाई को लेकर अध्यक्ष एवं पार्षदो ने दिये सुझाव व निर्देश

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के निर्देश पर नगर निगम संस्कृति विभाग सलाहकार समिति की बैठक विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी की अध्यक्षता एवं समिति के सदस्य पार्षद अजय साहू, महेश कुमार ध्रुव, आनंद अग्रवाल, अमन सिंह ठाकुर, पुष्पा रोहित साहू, प्रमोद कुमार साहू, रवि सोनकर, ममता सोनू तिवारी, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, कार्यपालन अभियंता डीके पैकरा एवं संबंधित कर्मचारियों की उपस्थिति में नगर निगम मुख्यालय महात्मा गांधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई।


संस्कृति विभाग सलाहकार समिति की बैठक में विभाग के अध्यक्ष अमर गिदवानी की अध्यक्षता में रायपुर शहर में महापुरूषो की मूर्तियों के जीर्णोद्धार, रंगरोगन और आस पास की सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षदो ने आवश्यक सुझाव दिये एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया।


संस्कृति विभाग अध्यक्ष अमर गिदवानी ने महापुरूषो की जयंतियों और पुण्यतिथियों पर मूर्तियों के आस पास साफ सफाई फूल माला एवं अन्य यथोचित व्यवस्था के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने रायपुर शहर में नगर निगम की ओर से समय समय पर सांस्कृतिक आयोजन करने और मार्गो भवनो, चौक चौराहो के नामकरण के संबंध में नियमानुसार प्रस्ताव जोन कमिश्नरो से वार्ड पार्षदो से समन्वय बनाकर निगम मुख्यालय संस्कृति विभाग को भेजने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश संस्कृति विभाग के संबंधित अधिकारियों को दिये।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts