CGNEWS: थाना खमतराई पुलिस टीम द्वारा अड्डेबाजो की चेकिंग कार्यवाही किया जा रहा था इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि खमतराई ओवर ब्रिज के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को डरा धमका रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा खमतराई ओवर ब्रिज के पास पहुंचकर आरोपी सुरेश साहू पिता डुडकेश्वर साहू उम्र 23 साल सा० दलदल सिवनी पानी टंकी के पास थाना पंडरी जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 598/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी प्रकार खमतराई बाजार के पास में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा खमतराई बाजार के पास पहुंचकर आरोपी युवराज सिंह पिता उदय कुमार सिंह 19 साल सा० न्यू राजेन्द्र नगर वार्ड 01 उरला रायपुर जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 599/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इसी प्रकार श्रीनगर ओवर ब्रिज के नीचे में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को भयभीत कर रहा है कि सूचना पर खमतराई पुलिस टीम द्वारा श्रीनगर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंचकर आरोपी डगेश धीवर पिता संजय धीवर 19 साल सा० पानी टंकी के पास गोगांव थाना गूढ़यारी रायपुर जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 600/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
*नाम गिरफ्तार आरोपीगण
- सुरेश साहू पिता डुडकेश्वर साहू उम्र 23 साल सा० दलदल सिवनी पानी टंकी के पास थाना पंडरी रायपुर
- युवराज सिंह पिता उदय कुमार सिंह 19 साल सा० न्यू राजेन्द्र नगर वार्ड 01 उरला रायपुर
- डगेश धीवर पिता संजय धीवर 19 साल सा० पानी टंकी के पास गोगांव थाना गूढ़यारी रायपुर