BREAKING

छत्तीसगढ़

02 नग चैन माउंटेन मशीन एवं नाव मशीन को जप्त किया गया

महासमुंद, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने निर्देशन में रेत उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई सतत जारी है। इसी क्रम में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग के संयुक्त दल द्वारा ग्राम बड़गांव तहसील महासमुंद में स्वीकृत रेत खदान का शनिवार को औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पट्टेदार द्वारा रेत घाट में नाव से मशीन लगा कर रेत निकालना एवं मशीनों का उपयोग करते पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करना पाया गया। मौके पर 02 नग चैन माउंटेन मशीन को सील बंद कर जप्त किया गया। रेत घाट में नदी पर लगे नाव मशीन को जप्त किया गया। पर्यावरण नियमों एवं पट्टा शर्तों के उल्लंघन पर पट्टा धारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा पट्टा धारक को पर्यावरण नियमों का पालन करते हुए रेत खदान संचालित करने के निर्देश दिए गए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts