BREAKING

CG Crime

सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार

CGNEWS: दिनांक 10.04.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना देवेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत त्रिमूर्ति नगर में रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते सटोरिया कमल सूर्यवंशी एवं मोह. मोहसीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 2200/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 70/25 धारा 112, 3(5) बी.एन.एस. एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. कमल सूर्यवंशी पिता हरीचन्द्र सूर्यवंशी उम्र 55 वर्ष निवासी राम नगर थाना गुढियारी रायपुर।
  2. मोह. मोहसीन पिता मोह. सलीम उम्र 25 वर्ष निवासी इन्द्र आवास कालोनी मकान नंबर एफ आई थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts