BREAKING

CG Crime

मेकाहारा अस्पताल से मोबाईल फोन एवं नगदी रकम चोरी करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

CGCRIME: प्रार्थी केवल प्रसाद साहू निवासी डभरा जिला शक्ति ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया वह दिनांक 18.06.2025 को अपने मौसा जी का ईलाज कराने मेकाहारा अस्पताल रायपुर आया था, कि प्रार्थी के मौसा को मेकाहारा अस्पताल के आई.सी.यू. वार्ड में भर्ती किया गया था। दिनांक 20.06.2025 को रात्रि में प्रार्थी अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ मेकाहारा अस्पताल के सर्जरी वार्ड के सामने हाल में सोया था, कि दिनांक 21.06.2025 के सुबह करीबन 04.00 बजे उठकर देखा तो प्रार्थी के बहन का लेडिस हैण्ड बैग नहीं था, बैग में 02 नग मोबाईल फोन एवं नगदी रकम रखा था। कोई अज्ञात चोर उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमंाक 108/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

चोरी की घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की टीम को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी, उसके रिश्तेदारों सहित उपस्थित अन्य लोगों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी में लगी टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई तथा टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी कचना खम्हारडीह निवासी लोकेश जगत एवं दाउ कल्याण सिंह छुरा को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी लोकेश जगत एवं दाउ कल्याण सिंह छुरा को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त 01 अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. लोकेश जगत पिता राजू जगत उम्र 19 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड बी.एस.यू.पी. कालोनी ब्लॉक नंबर 03 कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
  2. दाउ कल्याण सिंह छुरा पिता स्व. रेचकू छुरा उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड बी.एस.यू.पी. कालोनी ब्लॉक नंबर 07 कचना थाना खम्हारडीह रायपुर।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts