BREAKING

CG Crime

दर्दनाक सड़क हादसा ; ट्रक ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचला, मौत

जगदलपुर। आज शाम रायपुर-ओडिशा रोड पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक से यात्रा कर रहे एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई. वही इस घटना के बाद मृतकों के शव सड़क पर क्षत-विक्षत हालत में सड़क पर बिखर गया था. इस दौरान आसपास लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के दौरान बाइक पर एक युवक, महिला और एक मासूम सवार था.

रायपुर-ओडिशा रोड से शहर की तरफ मुड़ने के लिए आमागुड़ा चौक के पास युवक ने बाइक को रोका। इस दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, यह टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts