BREAKING

CG Crime

रेप का सिलसिला थम नहीं रहा, मूक बधिर युवती को बनाया हवस का शिकार

raigarh से एक दुष्कर्म का मामला सामने आ रही है यह मूक बधिर युवती एक युवक के वहशीपन का शिकार हो गई। बता दे की जब घर मे अकेली युवती के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने रविवार शाम को वारदात को अंजाम दिया। 16 दिन के भीतर दुष्कर्म की यह दूसरी घटना है। 19 अगस्त को 8 लोगों ने बाजार से लौट रही आदिवासी महिला से गैंगरेप किया था। rape पीड़िता अपने भाई और भाभी के साथ घर में रहती है।

रविवार शाम को भाई और भाभी किराना सामान लेने के लिए बाजार गए हुए थे। इसी दौरान पड़ोसी युवक मूक-बधिर युवती के घर पहुंचा। उस वक्त वह घर के पास बाड़ी में काम कर रही थी, तभी आरोपी ने दुष्कर्म किया।युवती के भाई-भाभी जब घर पहुंचे तब वह रो रही थी, पूछने पर पीड़िता रोती हुई आरोपी के घर ले गई। वहां वह चीख-पुकार मचाने लगी। इस दौरान गंदी हरकत करने की जानकारी दी।

इसके बाद भाई और भाभी पीड़िता को कोतरा थाने लेकर पहुंचे, जहां आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद आरोपी के घर और आसपास छापेमारी की गई। आरोपी को उसके घर से पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts