रायपुर। राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है यह सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार दोपहर को एक सनसनीखेज घटित हुई। जेल से बाहर निकल रहे एक युवक पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके बाद घायल युवक की पहचान साहिल खान के रूप में हुई है। वही बताया जा रहा है कि वह एक आदतन अपराधी है और जेल में अपने किसी रिश्तेदार से मिलने आया था। जेल से बाहर निकलते समय अज्ञात हमलावरों ने उस पर दो राउंड फायरिंग की। गोली लगने से साहिल खान गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश कर रही है।
रायपुर सेंट्रल जेल में बाहर निकल रहे युवक पर हमलावरों ने चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें