Adityapur :- युवा जनशक्ति मोर्चा का केंद्रीय समिति की बैठक प्रधान कार्यालय आदित्यपुर मे सम्पन हुई जिसमे सर्वसम्मति से अनुज कुमार को रामगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया l
राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने अनुज कुमार के प्रति किया
आभार व्यक्त
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने अनुज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया श्री झा ने बताया की अनुज भारतीय मानवाधिकार संगठन से जुड़े होने के साथ बहुत सारे सामाजिक संगठन मे काम कर चुके हैं ओर रामगढ की युवा इन्हे काफ़ी पसंद करते हैं l अनुज कुमार संगठन मे रहकर पहले से अधिक जनता की सेवा मे अपना योगदान देंगे l
संगठन में संविधान के अनुरूप करुँगा काम
श्री कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ओर केंद्रीय टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की मै संगठन में संविधान के अनुरूप काम करुँगा ओर जनता की हित के लिए आखिरी सांस तक लरूंगा l इस अवसर पर संगठन प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विकास सिन्हा, नमित सिंह, संजीत साहू, प्रभात चौहान, रीती झा, सुरेश कुमार, नितेश झा आदि मौजूद थे l