Saraikella – Kharsawan :- सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा- चौका रोड पर हुये एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मरनेवाले युवक सालखन मार्डी और नागा टुडू कांड्रा थाना क्षेत्र के ही पालूबेड़ा गांव के रहनेवाले थे. वे दोनों सब्जी का कारोबार करते थे. दुर्घटना तब घटी जब दोनों बाइक संख्या-जेएच 05 डीए -0374 पर सवार होकर हर दिन तरह सब्जी लाने से नीमडीह जा रहे थे. उसी दौरान कांड्रा-चौका रोड पर रायपुर गांव के पास मुस्कान लाइन होटल के समीप खड़े ट्रक संख्या एनएल 01 – एइ-1863 से बाइक सवार दोनों युवक टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक काफी दूर बीच सड़क पर जा गिरे. इससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों प्रतिदिन नीमडीह से सब्जी लाकर रामचंद्रपुर में लगने वाले हाट बाजार में बेचने का काम करते थे. इधर दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर दोनों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मरने वाले युवकों के घरवालों का रो – रो कर बुरा हाल है. वहीं इस दुर्घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.

Jamshedpur :- एनआईटी जमशेदपुर के खेल ग्राउंड में द्वितीय एनटीपीसी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का रविवार को उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ आए जिला तीरंदाजी संघ की अध्यक्ष मीरा मुंडा एवं सरायकेला के उपायुक्त अरवा राजकमल, पद्मश्री तीरंदाज दीपिका कुमारी, पूर्णिमा महतो ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ अर्जुन मुंडा ने तीर से निशाना साध कर किया l
पद्मश्री दीपिका को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित
वही कार्यक्रम में पद्मश्री दीपिका को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्बोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देशभर के 740 एकलव्य विद्यालयों में तीरंदाजी की शुरुआत की जाएगी। प्रतिभा को जंगलों और गांवों से ढूंढकर निकाला जाएगा। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप धूप और गर्मी से घबराए बगैर कड़ी मेहनत करें।
जो पानी से नहाता है वह कपड़ा बदल सकता है, लेकिन जो पसीना से नहाता है वह इतिहास
अर्जुन मुंडा ने खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करते हुए कहा कि जो पानी से नहाता है वह कपड़ा बदल सकता है, लेकिन जो पसीना से नहाता है वह इतिहास बदलता है। इसका उदाहरण दीपिका कुमारी जैसी खिलाड़ी हैं।