BREAKING

छत्तीसगढ़

राजकीय सम्मान के साथ STF के जवान Bharat Lal Sahu का किया गया अंतिम संस्कार

रायपुर । मुक्तिधाम राजीव नगर में राजकीय सम्मान के साथ STF के जवान भरत लाल साहू का अंतिम संस्कार किया गया बता दे STF के शहीद आरक्षक Bharat Lal Sahu रायपुर जिले के रहने वाले थे। पिछले 17 जुलाई को Bijapur जिले के तर्रेम में एसटीएफ का बल नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना हुआ था।अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा लगाए गये आईईडी ब्लास्ट में सुरक्षाबल के दो जवान शहीद और 4 जवान घायल हुए। अंतिम यात्रा के दौरान गृहमंत्री विजय शर्मा, वनमंत्री केदार कश्यप, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, डीजीपी अशोक जुनेजा सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और शहीद जवान के परिजन मौजूद थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts