रायपुर। भाजपा और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। कांग्रेस के आकाश शर्मा और बीजेपी के सुनील सोनी के बीच मुकाबला जारी है। वही मैदान में कुल 30 प्रत्याशी हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील सोनी और कांग्रेस के युवा नेता आकाश शर्मा के बीच है. लेकिन जनता किसे चुनती है इसका खुलासा 23 नवंबर को होगा.
बता दे की 2 लाख 71 हजार वोटर मताधिकार का उपयोग करेंगे। रायपुर दक्षिण में 1 लाख 33 हजार 713 पुरुष मतदाता और 1 लाख 37 हजार 171 महिला मतदाता हैं। रायपुर दक्षिण में 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 10 संगवारी, 5 आदर्श, 1 दिव्यांग, 5 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। रायपुर दक्षिण क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।