BREAKING

छत्तीसगढ़

वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे का निधन, परिवार सहित पत्रकार जगत में शोक की लहर

रायपुर। Jantantra News छत्तीसगढ़ के प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार नितिन चौबे का शुक्रवार को दोपहर दिल का दौरा पडऩे से आकस्मिक निधन हो गया है। उन्हे दौरा पडऩे पर तत्काल न्यू राजेन्द्रनगर स्थित मेडिसाइन हास्पिटल में दाखिल कराया गया था। सहज-सरल स्वभाव के चौबे भारती श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भी थे। पत्रकार साथियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts