CG CRIME NEWS | RAIPUR : म्यूल बैंक अकाउंट प्रकरण में बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करने, बैंक से इनसेंटिव लेने की वजह से उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के 4 अधिकारी गिरफ्तार। ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत गिरफ्तार हुए कुल आरोपियों की संख्या 72। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा द्वारा साइबर क्राईम पोर्टल में रिपोर्टेड म्यूल बैंक अकाउंट की जांच करने हेतु योजना तैयार कर म्यूल अकाउंट खोलने में शामिल खाता धारक/संवर्धक/ब्रोकर/बैंक अधिकारी सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु रेंज साइबर थाना को निर्देशित किया गया था।
निर्देशानुसार 20 से अधिक टीमें बनाकर 50 से अधिक स्थानों पर रेड किया गया। आरोपियों की पतासाजी करते हुये म्यूल बैंक खाता धारक/ब्रोकर कुल 68 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ व तकनीकी साक्ष्य से आरोपियों से कनेक्ट होने पर थाना सिविल लाइन रायपुर के अपराध क्रमांक 44/25 धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111, 3(5) बी एन एस में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शाखा सिविल लाइन के 4 बैंक अधिकारियों द्वारा बैंक के ड्यू डीलीजेन्स, के वाई सी नॉर्म्स का पालन नहीं करने, बैंक खाता खोलने के बदले ब्रोकरों से रकम प्राप्त करना व बैंक से इनसेंटिव लेना पाए जाने से गिरफ्तार किया गया है।