Prayagraj Election Results 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित हुआ. इसके मुताबिक, प्रयागराज की 12 सीटों में 8 सीटों पर बीजेपी गठबंधन तो 4 सीटों पर सपा को जीत मिली.
प्रयागराज की 12 सीटों पर जीते प्रत्याशी
- मेजा– सपा के संदीप पटेल ने जीत दर्ज की.
- शहर पश्चिमी- बीजेपी के सिद्धार्थनाथ सिंह ने एक बार फिर ऋचा सिंह को हराया.
- प्रतापपुर- सपा की विजमा यादव ने जीत दर्ज की.
- करछना – निषाद पार्टी के प्रत्याशी पीयूष रंजन निषाद ने जीत दर्ज की.
- फाफामऊ- भाजपा के गुरु प्रसाद मौर्य ने जीत दर्ज की.
- बारा- भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के वाचस्पति ने जीत दर्ज की.
- कोरांव- बीजेपी के राजमणि कोल ने जीत दर्ज की.
- हंडिया- सपा के-हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की.
- इलाहाबाद शहर उत्तरी- बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेयी को जीत मिली.
- इलाहाबाद शहर दक्षिणी- बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता नंदी को जीत मिली.
- सोरांव- सपा की गीता पासी जीती.
- फूलपुर- बीजेपी के प्रवीण पटेल जीते.
कोरांव से राजमलि कोल दोबारा बने विधायक
कोरांव विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजमणि कोल ने सपा प्रत्याशी रामदेव निडर को 10 हजार से अधिक मतों से हराया. राजमणि कोल बीजेपी के टिकट पर दूसरी बार विधायक बने. 2017 में भी राजमणि कोल ने बीजेपी के टिकट पर बड़ी जीत दर्ज की थी.
हंडिया से जीते सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद
प्रयागराज जिले की हंडिया सीट से सपा प्रत्याशी हाकिम लाल बिंद ने जीत दर्ज की. उन्होंने बीजेपी की सहयोगी निषाद पार्टी के प्रत्याशी प्रशांत सिंह को 3 हजार से अधिक मतों से हराया. हाकिल लाल बिंद दूसरी बार विधायक बने हैं.
हंडिया विधानसभा सीट पर सपा ने बनायी बढ़त
हंडिया विधानसभा सीट से सपा के हकीम लाल बिंद 52 हजार 839 वोट पाकर पहले नंबर पर हैं. वहीं, निषाद पार्टी के प्रशांत सिंह 47 हजार 351 मत पाकर दूसरे नंबर पर हैं.
मेजा सीट पर सपा ने बनायी बढ़त
मेजा विधानसभा सीट पर सपा ने बढ़त बना ली है. 20 राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया को 56 हजार 465 वोट प्राप्त किये. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप सिंह को 58 हजार 432 मतों से हराया.
मेजा सीट पर सपा- बीजेपी में कड़ी टक्कर
18 राउंड की मतगणा के बाद बीजेपी प्रत्याशी नीलम करवरिया को 52 हजार 456 मत मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप सिंह 50 हजार 477 मत मिले हैं.
केशव प्रसाद मौर्य एक हजार वोटों से आगे
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट पर एक हजार वोट से आगे हो गए हैं. अभी तक वो पल्लवी पटेल से पीछे चल रहे थे.
18 वें राउंड की मतगणना के बाद ‘नंदी’ आगे
प्रयागराज शहर दक्षिण सीट पर 18वें राउंड में नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ आगे चल रहे हैं. उन्हें 62, 151 मत पड़े मिले. वहीं, रईस शुक्ला को 46 हजार 420 मत मिले.
उत्तरी विधानसभा से हर्षवर्धन बाजपेई आगे
प्रयागराज की उत्तरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हर्षवर्धन बाजपेई आगे चल रहे हैं. उन्हें, 24 हजार 810 मत मिले हैं. जबकि सपा प्रत्याशी संदीप को 11, 483 मत मिले हैं. कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह को महज 4673 मत मिले हैं.