BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक पुरंदर मिश्रा ने गंगा नगर एवं समलेश्वरी नगर के आम नागरिकों से मुलाक़ात कर जाना हालचाल

रायपुर उत्तर विधायक Purandar Mishra ने महात्मा गाँधी वार्ड के गंगा नगर एवं समलेश्वरी नगर के आम नागरिकों से भेंट मुलाक़ात कर उनका हालचाल जाना और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं और समस्याओं से अवगत हुए।इस दौरान जोन 3 अध्यक्ष एवं वार्ड पार्षद डॉ.प्रमोद साहू जी विशेष रूप से उनके साथ उपस्थित रहे।गंगा नगर एवं समलेश्वरी नगर के लोगो ने विधायक महोदय से विशेष रूप से पट्टे एवं आवास की माँग की इसके अलावा सड़क-नाली निर्माण की भी माँग हुई।विधायक मिश्रा ने सभी की बातों को गंभीरतापूर्वक सुना और बताया कि ये माँगे बड़े स्तर की है जिन्हें मूर्तरूप देने के लिये,उसे पूरा करने के लिये उन्हें केंद्रिय मंत्रियों से जाकर चर्चा करनी होगी,जो वे करेंगे और बाकि समस्याओं को प्रमोद साहू जी के साथ मिलकर हरसम्भव पूरा करेंगे।


ज्ञात हो कि MLA Mishra ने लगातार अपने क्षेत्र के विभिन्न वार्डो के लगातार दौरे पर है और प्रतिदिन अलग अलग वार्डों में जाकर लोगो की समस्याओं को सुन रहे है और तत्काल उसका निराकरण करने का प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है।बारिश होने के बावजूद वे लोगो से लगातार मिल रहे है। इस अवसर पर विशेष रूप से मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक,महामंत्री अखिलेश पवार,अर्चना हुख़रे, गोरे देवांगन,योगी साहू,धन्ना शुक्ला,मंगल दीप सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता,आम नागरिकगण उपस्थित रहे। ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts