BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक Purandar Mishra हर माह कर रहे है वार्डों में भ्रमण, सुन और समझ रहे है लोगो की समस्या

Raipur उत्तर विधायक Purandar Mishra हर माह के निर्धारित तिथि को अपने विधानसभा के अंतर्गत वार्डों में भ्रमण कर जनसमस्याओं को सुन और समझ रहे है। बता दे की इसी कड़ी में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने अपने विधानसभा के काली माता वार्ड के शक्ति नगर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जी के दर्शन कर वार्ड भ्रमण प्रारंभ किया,

नगर के अंतर्गत स्थिति गलियों में लोगों बीच संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओ को सुना जिसमें नगरवासियों ने नाली की साफ सफाई और स्ट्रीट लाइट जैसे दैनिक समस्याओ से अवगत कराया जिस परमिश्रा ने जोन कमिश्नर को फोन कर समस्याओ को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इसी दौरान आगे चलते हुए शक्ति नगर के अंतिम छोर में विधायक पुरन्दर मिश्रा ने चौपाल के माध्यम लोगों से बातचीत की, जिस पर वहां निवासरत जनमानस नशेड़ीयो से समस्या के बारे में बताया, वहां के लोगों ने कहा कि कुछ बाहरी लोग गली में नशे में धुत हो कर घूमते है मना करने पर गाली- गलौज और मारने पीटने की धमकी देते है। जिससे यहां नगरवासियों को जानमाल का खतरा बना रहता है। MLA Mishra ने सम्बन्धित थाना प्रभारी को फोन कर वहां के लोगों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कार्यवाही के लिए निर्देश दिए। जिससे क्षेत्र के बड़े बुजुर्गों ने कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। विधायक ने कहा कि मैं हर माह के इसी निर्धारित तारीख को आपके बीच आऊंगा जो भी समस्या होगी उसको आप मुझे बताईएगा मैं पूरी करने का प्रयत्न करूँगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts