raipur, सहकार भारती प्रदेश अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी की स्वीकृति, एवं प्रदेश महामंत्री करुणा निधि की अनुशंसा से जिला अध्यक्ष दीपक मिश्रा सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर द्वारा समाज सेवी मति टी, जया रेड्डी को स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ एवं महिला सहकारिता प्रकोष्ठ सहकार भारती का दुर्ग भिलाई महानगर का जिला संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति पर सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के महामंत्री राकेश शुक्ला, कांति वर्मा, ममता राव, टी आर कन्नौजे, रमेश शर्मा, स्वीटी कौशिक, किरण मिश्रा, बबिता केला, अरुण पंडा, रविंद्र साहू, सुधाकर रेड्डी, किरण भोंसले ,डॉ गणेश पाण्डे, संध्या मंडलोई, तरसेम कौर, प्रमोद ,अभिनव कुमार गुप्ता, किरण रात्रे , जुली गुप्ता, रुचि जैन किशोर कन्नौजे, सहित समस्त सहकार भारती भिलाई दुर्ग महानगर के सदस्य गण ने नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई शुभकामना दी है
जया रेड्डी को स्वयं सहायता समूह प्रकोष्ठ एवं महिला सहकारिता प्रकोष्ठ सहकार भारती को जिला संयोजक नियुक्त किया गया
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments