खिलाड़ियों की नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह में होगी। नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर सभी की निगाहें टिकी होंगी। ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया है। वहीं राहुल लखनऊ सुपर जॉयंट्स खुद ही फ्रेंचाइजी छोड़ने को तैयार है। अक्टूबर 2024 रखी थी। 10 टीमों ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। वहीं, अब 1000 खिलाड़ियों में से 204 खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। वही बीसीसीआई ने जानकारी मिली है कि मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी प्लेयर्स हैं। विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक 91 साउथ अफ्रीकी हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया के 76 प्लेयर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
IPL कमेटी ने इस बार टीमों को प्लेयर्स खरीदने के लिए 120 करोड़ रुपए का पर्स दिया है। वहीं पंजाब किंग्स ने 2 ही प्लेयर्स को रिटेन किया है इसलिए फ्रेंचाइजी के पास सबसे ज्यादा 110.50 करोड़ रुपए का पर्स बचा है। बाकी सभी टीमों का पर्स 85 करोड़ रुपए से कम है। राजस्थान रॉयल्स ने 6 खिलाड़ी रिटेन करने के लिए 79 करोड़ रुपए खर्च किए, इसलिए उसके पास सबसे कम 41 करोड़ रुपए बाकी हैं। हैदराबाद और मुंबई ने 5-5 इंटरनेशनल प्लेयर रिटेन किए, इसलिए उनके पास 45 करोड़ रुपए बाकी हैं।