BREAKING

CG Crime

Instagram- id Imran ; अमन बनकर युवती से दोस्ती, फिर शारीरिक संबंध… जाने आगे हुआ क्या

कानपुर: कानपुर में Instagram पर इमरान ने अमन बनकर युवती से दोस्ती की फिर शारीरिक संबंध बनाए। बता दे की कर्नलगंज निवासी पीड़िता का आरोप है कि शादी को कहने पर आरोपित ने अपना असली नाम बताया और शादी से मना कर दिया। पीड़िता ने दुष्कर्म, गाली-गलौज, धमकी और धर्मांतरण संबंधी आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। कर्नलगंज निवासी युवती के मुताबिक, 2019 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती अमन नाम के युवक से हुई थी। धीरे-धीरे करीबियां बढ़ीं। आरोपित ने शारीरिक संबंध बनाए। इससे वह गर्भवती हो गई। आरोप है कि शादी के नाम पर आरोपित ने खुद को दूसरे पक्ष का बताया और शादी से इनकार कर दिया। आरोपित ने धर्मांतरण का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के मुताबिक, वह दो माह की गर्भवती है। आरोपित ने बच्चे को भी जान से मारने की धमकी दी है। एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया दुष्कर्म, गाली-गलौज,धमकी व धर्मांतरण संबंधी धारा में अमन उर्फ इमरान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts