छत्तीसगढ़ के ग्राम बकतरा के भूतपूर्व सरपंच बोधिराम चतुर्वेदी का कल दिनांक 18 अगस्त 2024 दिन,रविवार को आकस्मिक निधन हो गया।जिसका मिट्टी का कार्यक्रम कल दिनांक 18 अगस्त 2024,दिन,रविवार को शाम 6:30 बजे संपन्न हुआ।
इस दुखद घड़ी में ग्राम बकतरा के गुरु बालकदास सेवा समिति ने स्व बोधीराम चतुर्वेदी जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।गुरु बालकदास सेवा समिति ने कपड़े के बदले पैसे देने के लिए प्रेरित किया।एवं जितने भी मेहमान आए हुए थे,सभी के लिए भोजन की व्यवस्था गुरु बालकदास सेवा समिति ने किया।इस भोजन व्यवस्था में जितना भी खर्च आता है,उसकी व्यवस्था समिति के सदस्य करते है।सामाजिक कार्यकर्ता अजय वंशे जी ने बताया कि गुरु बालकदास सेवा समिति के सदस्य प्रति माह प्रति सदस्य 50/-रुपए की सहयोग राशि जमा करते है।इसी पैसे को इस पुनीत कार्य में लगाते है।
अजय वंशे ने बताया कि अभी तक बकतरा गांव के चार शोकाकुल परिवार के यहां इस तरह की सेवाएं कर चुके है। जिसमे मनोज चतुर्वेदी ओमप्रकाश रात्रे
संतोष चतुर्वेदी एवं अश्वनी( बग्गा )चतुर्वेदी के परिवार सामिल है।
समिति ऐसे परिवार में दुःख के पल में हमेशा साथ रहते है।
इस सहयोग कार्य में
अजय वंशे,महेंद्र जांगड़े,चंद्रप्रकाश भारती, डोमन सोनवानी, सुनीत सोनवानी,सुरेश चतुर्वेदी,दिनेश सोनवानी,सतीश हिरवानी,बिजेंद्र भारती, कुशाल मारकंडे,राहुल टंडन,लक्ष्मीकांत लहरी,विकाश भारती,महेंद्र चतुर्वेदी,राजकपूर भारती,सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी,जयकुमार चतुर्वेदी, एवं अन्य साथियों का सहयोग रहा।