छतीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़। रायगढ़ जिले के ग्रामीणों के लिए भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSET)) रायगढ़ में एक माह का महिला दर्जी (सिलाई) प्रशिक्षण 29 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगा। प्रशिक्षण से संबंधित जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिये इस मोबाइल नम्बर पर 7974942078, 865691978, 7999984982 संपर्क कर और दस्तावेज वाट्सअप करके पंजीयन करा सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान रहना,खाना एवं सीखना पूर्णतः निःशुल्क हैं। इस प्रशिक्षण के लिये 35 सीट निर्धारित हैं।
महिलाओं के लिए खुशखबरी; सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण इस तारीख़ से प्रारंभ,
सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण