BREAKING

CG Crime

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी; आरोपी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़।, Sarangarh-Bilaigarh जिले में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा के नेतृत्व में साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगों को अनजान नंबर से आए OTP साझा न करने, संदिग्ध मैसेज या व्हाट्सऐप लिंक पर क्लिक न करने की सलाह दी जा रही है। इसके अलावा, स्कूलों और बाजारों में कैंप लगाकर साइबर ठगी के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। बावजूद इसके, जिले में लगातार ठगी के नए मामले सामने आ रहे हैं। यह मामला सरिया थाना का है।जहां

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर 2.20 लाख रुपए की ठगी करने वाले आरोपी को मध्य प्रदेश के धार जिले से गिरफ्तार किया है। आरोपी लोकेंद्र सिंह जाट को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। सरिया पुलिस के अनुसार, 6 जनवरी को पीड़िता निवेदिता साहू ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बेटे अनूप कुमार बेहरा को महिंद्रा कंपनी के हेड क्वार्टर में मैनेजर पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर आरोपी लोकेंद्र सिंह जाट ने 4 फरवरी 2021 से 1 अप्रैल 2022 तक 18 किस्तों में कुल 2 लाख 20 हजार रुपए नगद, बैंक अकाउंट और फोन-पे के माध्यम से अमाउंट जमा करा लिए। काफी दिन बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं लगी तो पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। निवेदिता ने नौकरी के बदले दिए गए पैसे वापस मांगे तो आरोपी लोकेंद्र टालमटोल करने लगा। इसके बाद निवेदिता ने सरिया थाना में आरोपी के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तब जांच शुरू की तब तक आरोपी फरार हो गया था। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने आखिरकार आरोपी को मध्य प्रदेश के जिला धार के बदनावर थाना से गिरफ्तार कर लिया है।

बता दे की पुलिस लोगों से सतर्क रहने और किसी भी तरह की धोखाधड़ी की सूचना तुरंत देने की अपील कर रही है। वही हाल ही में सरसींवा पोस्ट ऑफिस में चार लोगों के 28 लाख से अधिक की हेराफेरी का मामला उजागर हुआ था, जिसकी जांच अभी जारी है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts