कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष
आर्थिक मामलों में सूझ बूझ से काम लें. पूंजी निवेश के समय अपनी परिस्थितियों का आकलन करके ही निर्णय करें. नौकरी में पदोन्नति के साथ वेतन सुविधा भी बढ़ेगी. माता-पिता से अपेक्षित आर्थिक मदद प्राप्त होगी. प्रेम संबंधों में कीमती उपहार एवं धन प्राप्त होगा. देश यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. वाहन, भवन ,भूमि आदि खरीदने की योजना सफल होगी.
वृषभ
आर्थिक पक्ष चिंचनीय बना रहेगा. जहां से धन मिलने की आस होगी वहां से भी निराशा हाथ लगेगी. धन संपत्ति के मामले में वाद विवाद इतना बढ़ सकता है कि बात पुलिस तक पहुंच जाएगी. जिससे लाभ के बजाय धन हानि हो सकती है. व्यापार में अत्यधिक मेहनत के बावजूद अपेक्षित आय ना होने से मन खिन्न रहेगा. घरेलू कार्य पर जमा पूंजी खर्च होगी .
मिथुन
कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम करना पड़ेगा. रुका हुआ धन वापस मिल सकता है. शत्रु किसी के कारण आपको धन एवं संपत्ति का लाभ होगा. व्यापार में अधिक जोखिम लेने से बचें अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. कोई कीमती वस्तु चोरी हो सकती है. शेयर, लॉटरी, आदि से सामान्य धन लाभ होगा. परिवार में कोई ऐसी घटना कर सकती है जिस पर व्यर्थ धन व्यय होगा.
कर्क
कार्यक्षेत्र में वर्चस्व स्थापित होने से व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कोर्ट के कार्य के मामले में निर्णय आपके पक्ष में आने से धन संपत्ति आपको मिलेगी. नई व्यापारिक सहयोगी लाभकारी सिद्ध होंगे. नाना नानी, दादी दादी आदि वरिष्ठ परिजनों से धन एवं कीमती उपहार प्राप्त होंगे. रोजगार व्यापार की बाधा दूर होगी.
सिंह
आपकी आर्थिक स्थिति में कोई सुधार होगा. जमा पूंजी धन में वृद्धि होगी. धन के निर्णय में सावधानी बरते. वाहन खरीदने की योजना बनेगी. पैतृक धन संपत्ति के संबंध में पारिवारिक सदस्य के साथ बातचीत हो सकती है. कर्ज चुकाने में सफलता मिलेगी. अपनी फिजूल खर्ची की आदत पर अंकुश लगाए.
कन्या
आर्थिक मामले में योजना बद्ध रूप से कार्य करने से लाभकारी संकेत प्राप्त होंगे. अपनी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर पूंजी निवेश न करें. व्यापार में लगन के साथ कार्य करें. किसी के बहकावे में न आएं. आमदनी अच्छी होगी. भोग विलास की वस्तु पर जमा पूंजी धन खर्च करने से बचें.
तुला
व्यापार में किए गए परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होंगे. लॉटरी, शेयर ,सट्टा आदि का अधिक धन लाभ होगा. किसी विपरीत साथी से मनपसंद उपहार प्राप्त होंगे. संतान की नौकरी लगने से धन लाभ के योग हैं. सामाजिक कार्य पर अपने समर्थ के अनुसार खर्च करें. धन का अपव्यय करने से बचें.
वृश्चिक
आर्थिक क्षेत्र में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे. निर्माण संबंधी कार्य से धन लाभ होगा. राजनीति में बड़ी पूंजी निवेश करने का निर्णय सोच समझ कर ले अन्यथा बड़ी धन हानि हो सकती है. विदेश से धन एवं आभूषण प्राप्त होंगे. जमा पूंजी के धन को खर्च करने से बचें.
धनु
उधार दिया गया धन वापस मिलेगा. प्रेम संबंध में उपहार मिलेगा. ससुराल पक्ष से किसी मांगलिक कार्यक्रम का शुभ समाचार मिलेगा. बेरोजगार लोगों को रोजगार मिलेगा. किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के सहयोग से धन लाभ होगा. संपत्ति मिलने के योग बनेंगे. शेयर ,लॉटरी, सट्टा आदि से धन लाभ होगा.
मकर
आर्थिक मामलों में योजना बद्ध रूप से कार्य करने से सफलता प्राप्त होगी. पूर्व से रुकी हुई कोई आर्थिक योजना पूर्ण होने की संभावना रहेगी. भाई बहनों से सामान्य लाभ प्राप्त होगा. व्यापार में आय बढ़ेगी. पैतृक धन संपत्ति के मामले को वरिष्ठ परिजनों से सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा.
कुंभ
आर्थिक क्षेत्र में आ रही बाधाएं कम होगी. आय के नए स्रोत तलाशने का प्रयास करें. संपत्ति के क्रय विक्रय से संबंधित कार्य में भाग दौड़ करनी पड़ेगी. सोच समझकर अंतिम निर्णय लें. आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति को अधिक परिश्रम करने से स्थिति सुधरेगी. व्यवसाय करने वाले लोगों का अचानक लाभ होने की संभावना रहेगी.