राजधानी में गौ-सेवक ओमेश बिसेन पर जानलेवा हमला हुआ है। दरअसल राधास्वामी नगर के पास क्लीनिक में दवा लेने पहुंचे ओमेश बिसेन पर अज्ञात आरोपियों ने हमला कर दिया। इसके बाद संगठन से लेकर गौसेवा से जुड़े समर्थक पुरानी बस्ती थाने पहुंचे हुए है। उनके साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। मारपीट का वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला और कुछ लोग बिसेन को मारते नजर आ रहे है। इसके बाद घायल अवस्था में बिसेन पुरानी बस्ती थाना पहुंचे और मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद बिसेन को मुलायजा के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, मामले की विवेचना की जा रही है।
राजधानी में गौ-सेवक पर हुआ जानलेवा हमला, देखे वीडियो
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
