रायपुर के बूढ़ा तालाब में एक युवक डूब गया, जिसकी सुचना पर पहुंची पुलिस और SDRF की टीम युवक की तलाश में जुटी रही, वहीं कुछ घंटो बाद युवक की लाश तालाब से बरामद कर ली गई है। बताया जा रहा है कि 25 वर्षीय युवक बबलू मारकम पूजारीनगर निवासी है, जो मारवाड़ी श्मशान घाट के सामने डूब गया था, जिसके बाद सुचना पर पुरानी बस्ती, कोतवाली थाना पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक की लाश को पानी से बाहर निकाल लिया गया है जानकारी के अनुसार मृतक युवक शराब के नशे में था और मछली का जाल देखकर तालाब में घुसा था अचानक तालाब में युवक डूब गया। तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई है, वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई पुलिस ।
बूढ़ा तालाब में मछली का जाल देखकर तालाब में घुसा युवक, फिर ऐसा हुई मौत
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments