raipur news/ नवा रायपुर स्थित पर्यावास भवन के चौथे माले से कूदकर एक कर्मचारी ने खुदकुशी suicide हर ली. युवक की पहचान नरेश साहू के रूप में हुई है, जो उसी भवन में संचालित हाउसिंग बोर्ड कार्यालय के अकाउंट शाखा में पदस्थ था. यह घटना शुक्रवार सुबह की है. युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे CCTV Cameras में कैद हो गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही.
मौत का live video