रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी व कौशलेश तिवारी के मार्गदर्शन में एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला समन्वयक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल के नेतृत्व में जिला धमतरी के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कार्यरत संविदा कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री जी के धमतरी एक दिवसीय प्रवास के दौरान अरुण साव जी से की मुलाकात कर नियमितीकरण सहित 18 बिंदुओं का ज्ञापन सौपा गया , और चुनावी घोषणा पत्र मोदी जी के गारंटी में एनएचएम स्वास्थ्य संविदा कर्मचारियों के समस्याओं का निराकरण करने का वादा किया गया है ।
छ ग प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के प्रदेश कार्यकारणी श्री डॉ रविशंकर दीक्षित, पूरन दास के सहयोग से जिला धमतरी के छग राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संघ के कर्मचारियों द्वारा याद दिलाया उपमुख्यमंत्री द्वारा उक्त संबंध में जल्द कार्यवाही करने हेतु आश्वासन दिया गया इस अवसर पर दीपेश साहू, गिरीश देवांगन, सुरेंद्र साहू, टिकेश्वर शर्मा, शम्भू रजक, चंदा पवार, नोमनारायण सिन्हा, कुलेश्वरी नागरची, मनीषा सिन्हा उपस्थित रहे।