BREAKING

छत्तीसगढ़

इस वजह से प्रधान पाठक और महिला बीईओ के बीच हुई जमकर मारपीट, देखें VIDEO

राजधानी रायपुर के अभनपुर स्थित परसदा स्कूल से एक महिला के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जहां पीड़िता ने आरोप लगाया है कि, हेड मास्टर राजन बघेल बीईओ कार्यालय में उससे घुसकर मारपीट की और गला दबाया। जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने हेड मास्टर को पकड़ा और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी हेड मास्टर को गिरफ्तार कर लिया।

बीईओ धनेश्वरी साहू ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि, 02 दिसंबर की दोपहर को परसदा स्कूल के प्रधान पाठक राजन बघेल सीआर श्रेणी की मार्किंग के लिए कार्यालय में आये और श्रेणी सुधार हेतु दबाव बनाने लगे। लेकिन बीईओ ने मना कर दिया, जिससे हेड मास्टर भड़क गए और फाइल को बीईओ के सिर में मार दिया। इसके बाद हाथापाई करते हुए गला दबाने लगे। मारपीट के दौरान कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने बीच- बचाव किया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts