रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित तेलीबांधा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी करवाई की है जहां हाइपर क्लब’ को तत्काल बंद करा दिया। क्लब में रात 12 बजे के बाद भी किसी गौरान नाम के युवक की जन्म दिन की पार्टी चल रही थी। इस सूचना पर क्लब पर छापा मारा। जहां शराब के साथ डांस चल रहा था । युवक युवतियां भद्दे भडकिले कपड़ों में मौजूद थे। इनमें कुछ नाबालिग युवा भी रहे। इस क्लब में पहले भी गोली चलने की घटनाएं और नशीले पदार्थों का अवैध उपयोग जैसी शिकायतें सामने आ चुकी हैं।
इस वज़ह से हाइपर क्लब’ को तत्काल किया गया सील
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
