जगदलपुर:-
जगदलपुर:-त्योहारी सीजन पर लोग परिवार संग घूमने निकलते हैं। जिसकी वजह से इस दिन भीड़ भी होती है। इसी का फायदा उठाकर बस या फिर अन्य सवारी वाहन संचालक मनमानी किराया वसूलने लगते हैं। वही छत्तीसगढ़ में भी बस संचालकों का मनमानी देखने को मिला सभी बस संचालक बस किराया में लगातार रोज वृद्धि किये जा रहे हैं दरअसल जहा जगदलपुर से रायपुर का किराया 600 होता था वहा अभी 840 तक लिया जा रहा है । वैसे ही दंतेवाड़ा से रायपुर और बीजापुर से रायपुर सुकमा से रायपुर बिलासपुर दुर्ग जिले के लोग बस किराया से परेशान हो गए है। वही बस किराया संचालक लोग लगातार इस तरह से किराया बढ़ाया जा रहा है। जिससे की लगातार यात्री को परेशानी हो रहा है।