BREAKING

छत्तीसगढ़

भूकेल शक्ति केंद्र में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई

रिपोर्टर सुकिशन कश्यप

भाजपा मंडल गढ़फुलझर के भूकेल शक्ति केन्द्र में शनिवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई । मुख्यअतिथि भूकेल सरपंच सी डी बघेल थे, गढ़फुलझर मंडल प्रवक्ता एवं शक्ति केन्द्र संयोजक राजेन्द्र पटेल, बूथ प्रभारी सागरचन्द कश्यप, गुढ़ियारी बूथ से केदारनाथ पटेल, ग्राम पंचायत भूकेल के उप सरपंच कौशल्या चैतराम पटेल , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष सफीक मोहम्मद, भाजपा कार्यकर्ता, उतरा पारेश्वर, रामजी लाल विश्वकर्मा, बंसीलाल बरिहा, पंच गण बृजलाल चौधरी, रतन लाल पारेश्वर, लक्ष्मीचंद ठाकुर, अभिमन्यु नागवंशी, गंगाराम नंद उपस्थित थे ।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts