BREAKING

छत्तीसगढ़

कमिश्नर से मिला प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का प्रतिनिधि मंडल

राजधानी रायपुर सम्भाग एवं न्यायधानीबिलासपुर सम्भाग के कमिश्नर एम डी कावरे साहब से प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के अध्यक् राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी, प्रदेश संरक्षक विनोद भारती प्रदेश कोषाध्यक्ष श्याम टांडे, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरू घासीदास गृह निर्माण सहकारी समिति न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर के अध्यक्ष शंकर सोनवानी, रायपुर के सामाजिक सेवी श्री चैतराम अग्रवाल जी ने कमिश्नर कार्यालय में मुलाकात कर छत्तीसगढ़ी के दो सबसे महत्वपूर्ण सम्भाग का कमिश्नर बनाये जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

 इस अवसर पर समाज का प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न समाजिक विषयों पर चर्चा किया, प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा आगामी माह में आयोजित होने वाले प्रशासनिक अधिकारी -कर्मचारीयों के सम्मेलन के सम्बंध में चर्चा किया 
      
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts