रायपुर,छत्तीसगढ़ खाद्य नागरिक आपूर्ति अधिकारी-कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज विभागीय सेटअप एवं अधिकारियों-कर्मचारियों की लंबित मांगों के संबंध में खाद्य मंत्री दयालदास बघेल एवं खाद्य सचिव बसवराजु एस.से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विभागीय अधिकारियों को पदोन्नति का समान अवसर मिलने के लिए विभागीय सेटअप में आवश्यक प्रावधान करने के साथ ही अधिकारियों-कर्मचारियों की अन्य मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और ज्ञापन सौंपा।
खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में प्रातांध्यक्ष एस.एस. राठौर, उप प्रातांध्यक्ष संतोष कुमार, शशि सिंह, श्यामलाल सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे।