BREAKING

छत्तीसगढ़

निर्माण श्रमिकों कों मिलेगा गर्म पौष्टिक भोजन अब 5 रूपये में

धमतरी, दूरदराज के इलाकों से काम की तलाश और काम करने पहुंचने वाले श्रमिकों को 5 रूपये में गर्म पौष्टिक भोजन मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा धमतरी शहर में तहसील कार्यालय के पास स्थित एसडीओ कृषि के पुराने कार्यालय भवन में नया केन्द्र शुरू किया जा रहा है। श्रम पदाधिकारी ने बताया कि इस नये केन्द्र का शुभारंभ 19 मार्च को सुबह 11 बजे किया जाएगा। शुभारंभ समारोह तहसील कार्यालय के पास गांधी मैदान में होगा। इसके साथ ही श्रमिकों के तत्काल पंजीयन के लिए काउंटर की व्यवस्था भी की जाएगी।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts