छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले। से ज्योत्सना महंत ने एक बार फिर जीत की दर्ज हासिल की है। दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की अब तस्वीर साफ होने लगी है. अब अधिकतर सीटों पर हार-जीत के नतीजे घोषित हो गए हैं. वहीं कोरबा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत ने एक बार फिर जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को बड़े अंतर से हराया है। अपनी जीत पर ज्योत्सना ने खुशी तो जताई लेकिन इस बात पर चिंता व्यक्त की है कि आखिर कोरबा विधानसभा क्षेत्र से बड़ा नुकसान कैसे हुआ।
बता दें अभी फाइनल आकड़े जारी नहीं हुए है. चुनाव परिणाम की घोषणा होने से कुछ देर पहले मतगणना स्थल के पास बने मीडिया सेंटर में ज्योत्सना ने पत्रकारों से बातचीत की। अपने जीवन का दूसरा संसदीय चुनाव लड़ने और जीत हासिल करने से काफी खुश नजर आ रही ज्योत्सना ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं और अपने परिवार को दिया।