Jamshdpur :- जमशेदपुर में मौत का कहर जारी जमशेदपुर मानगो चौक पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई बाइक सवार मानगो से साक्षी की तरफ जा रहा था तभी मानगो चौक के पास पीछे से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी युवक की बाइक वाहन में फस गया और काफी दूर तक घसीटते हुआ चला गया अंत में बाइक मानगो ब्रिज के पास डिवाइडर से टकराकर गिर गई इसके बाद युवक को एमजीएम अस्पताल ले जाए गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दियाl

मृतक की पहचान बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी संगम कुमार के रूप में बताई जा रही हैl संगम कुमार शादी समारोह में फोटोग्राफी का काम करता थाl घटना के वक्त वह मानगो में एक शादी समारोह से ही वापस लौट रहा था जिसमें कि उसकी मानगो चौक के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उसकी मृत्यु हो गई

मृतक दो भाइयों एवं दो बहनों में सबसे छोटा थाl दोनों बहनों की शादी हो चुकी है और पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैंl परिजनों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच करें एवं जिस वाहन से उसकी दुर्घटना के दौरान मौत हो गई है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएl