Saraikella – Kharsawan :- सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा- चौका रोड पर हुये एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मरनेवाले युवक सालखन मार्डी और नागा टुडू कांड्रा थाना क्षेत्र के ही पालूबेड़ा गांव के रहनेवाले थे. वे दोनों सब्जी का कारोबार करते थे. दुर्घटना तब घटी जब दोनों बाइक संख्या-जेएच 05 डीए -0374 पर सवार होकर हर दिन तरह सब्जी लाने से नीमडीह जा रहे थे. उसी दौरान कांड्रा-चौका रोड पर रायपुर गांव के पास मुस्कान लाइन होटल के समीप खड़े ट्रक संख्या एनएल 01 – एइ-1863 से बाइक सवार दोनों युवक टकरा गए. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक काफी दूर बीच सड़क पर जा गिरे. इससे दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बताया जाता है कि दोनों प्रतिदिन नीमडीह से सब्जी लाकर रामचंद्रपुर में लगने वाले हाट बाजार में बेचने का काम करते थे. इधर दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दूसरी ओर दोनों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. मरने वाले युवकों के घरवालों का रो – रो कर बुरा हाल है. वहीं इस दुर्घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.

Jamshedpur :- लगातार चल रही जनसेवा और योजनाओं को धरातल पर उतारने की कोशिशों के बीच, आज सुबह झारखंड राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन की तबीयत आज अचानक से बिगड़ गई इसके बाद उन्हें TMH (जमशेदपुर) में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार चिंता की कोई बात नहीं है।
अब वे पहले से काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं और बहुत जल्द, पूर्णतः स्वस्थ होकर, झारखंड राज्य की जनता के बीच अपनी सेवा देने के लिए उपस्थित रहेंगे l

Adityapur :- युवा जनशक्ति मोर्चा का केंद्रीय समिति की बैठक प्रधान कार्यालय आदित्यपुर मे सम्पन हुई जिसमे सर्वसम्मति से अनुज कुमार को रामगढ़ जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया l
राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने अनुज कुमार के प्रति किया
आभार व्यक्त
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ने अनुज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया श्री झा ने बताया की अनुज भारतीय मानवाधिकार संगठन से जुड़े होने के साथ बहुत सारे सामाजिक संगठन मे काम कर चुके हैं ओर रामगढ की युवा इन्हे काफ़ी पसंद करते हैं l अनुज कुमार संगठन मे रहकर पहले से अधिक जनता की सेवा मे अपना योगदान देंगे l
संगठन में संविधान के अनुरूप करुँगा काम
श्री कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय झा ओर केंद्रीय टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की मै संगठन में संविधान के अनुरूप काम करुँगा ओर जनता की हित के लिए आखिरी सांस तक लरूंगा l इस अवसर पर संगठन प्रभारी पवन श्रीवास्तव, विकास सिन्हा, नमित सिंह, संजीत साहू, प्रभात चौहान, रीती झा, सुरेश कुमार, नितेश झा आदि मौजूद थे l