Ranchi :- झारखंड सरकार में 6 आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन एवं तबादला किया गया है जिसमें पलामू के मोती नगर सदर के एसडीपीओ के. विजय शंकर को जमशेदपुर का सिटी एसपी बनाया गया वही मुकेश कुमार लूणायत को जमशेदपुर ग्रामीण एसपी,
अजय लिंडा बनाए गए कोल्हान डीआईजी
चाईबासा के पूर्व एसपी अजय लिंडा को कोल्हान का डीआईजी बनाया गया, दीपक कुमार सिन्हा को डीआईजी गृहरक्षा वाहिनी व अग्निशमन एवं डॉक्टर शम्स तबरेज को डीआईजी बजट बनाया गया l