जमशेदपुर :- 44 वी जूनियर बॉयज नेशनल चैंपियनशिप 31 मार्च 2022 से 5 अप्रैल 2022 तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित होने जा रही है झारखंड टीम ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए अपनी घोषणा कर दी है l
धातकीडीह स्थित स्टार स्टूडेंट हैंडबॉल ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा आयोजित की गई थी जिसमें 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया l
झारखंड तृतीय समिति के संयोजक इमरान मसूद खान, सैयद समीर अहमद, इफ्तिखार अहमद (बोकारो), अशफाक अहमद, अनिल कुमार और एसोसिएशन के अन्य सदस्य थे l
झारखंड टीम के लिए इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
वर्तमान झारखंड टीम के जिन खिलाड़ियों का चयन किया गया वह इस प्रकार से है मोहम्मद माज (कप्तान), सुल्तान खान, सैफ खान, नदीम हसन, ऋतिक, सूरज, राहुल, कृष्णा, अक्षय कुमार, मलकीत, विकास, तुषार, वेंकटेश, अमन कुमार, दीपक एवं विभाव टीम के कोच की जिम्मेवारी इम्तियाज अहमद को सौंपी गई है और फिरोज खान जूनियर को रेफरी के रूप में नियुक्त किया गया है टीम आज 29 मार्च 2022 को टाटा से विजयवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी l