BREAKING

CG Crime

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या, FSL की टीम ने सेप्टिक टैंक को खोदकर निकाला शव

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव मिला है. बता दे की मुकेश चंद्राकर तीन दिनों से लापता थे. वही शुक्रवार को सड़क ठेकेदार के घर के पीछे एक सेप्टिक टैंक से FSL की टीम ने उनका शव खोदकर निकाला है. मुकेश के परिवार ने सड़क ठेकेदार पर उनके मर्डर का शक जताया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के जाबांज पत्रकार मुकेश चंद्राकर तीन दिनों से लापता थे. तीन दिनों बाद शुक्रवार को उनका शव मिला है. पत्रकार मुकेश का शव सड़क ठेकेदार के घर के पीछे स्थित एक सेप्टिक टैंक से मिला है. FSL की टीम ने टैंक को खोदकर शव बाहर निकाला.

कौन है जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर

जांबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर Vistaar News के रिपोर्टर यूकेश चंद्राकर के भाई हैं. वह अपनी तेज-तर्रार रिपोर्टिंग के साथ-साथ देश के किसी भी कोने से बीजापुर में कवरेज के आने वाले सभी पत्रकारों की मदद और खाना खिलाने के लिए हमेशा आगे रहते थे. वह मशहूर युट्यूबर भी थे. ‘बस्तर जंक्शन’ नाम के यूट्यूब चैनल पर उनके खूब फॉलोअर्स हैं.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts