raipur – आगामी 01 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मां दंतेश्वरी के पावन धरा से जगदलपुर बस्तर के महाराजा माननीय श्री कमलचंद भंजदेव जी को मुख्य अतिथि के लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें माननीय श्री कमलचंद भंजदेव जी ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए कार्यक्रम में शामिल होने स्वीकृति प्रदान किए।
बता दे की कि शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सिविल लाइन स्थित वृंदावन सभाकक्ष में प्रतिवर्षानुसार राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में ममतामयी भारतमाता के अस्मिता को मुखरित करने वाले प्रतिभावान शिक्षक, साहित्यकार, समाज सेवी, कलाकार, चिकित्सक, कृषक, मातृशक्ति एवं पत्रकार साथियों को सम्मानित किया जाएगा। शिखर साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ मन्नूलाल चेलक ने बताया कि इस अवसर पर महासचिव कुंवर अमृतांशु सहित ननीता देवी, राजनंदिनी आयुषी उपस्थित रहे।