BREAKING

छत्तीसगढ़

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार : सड़क पर उतरा सर्व समाज निकाली आक्रोश रैली

राजधानी रायपुर के साथ प्रदेश- भर में सर्व समाज ने आक्रोश रैली निकाली। इसमें भारी संख्या में संतों के साथ सर्व समाज के पदाधिकारी और आम जन एकत्रित हुए। सभी शहरों में आक्रोश रैली निकालकर कलेक्टरों को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया है। संतों ने एक स्वर में कहा, किसी भी कीमत में हिंदुओं पर इस तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अत्याचारों को रोकने की मांग की।

इस दौरान रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास सनातन हिंदू पंचायत के बैनर तले सर्व समाज के लोग सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हुए। समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके पहले एक सभा हुई। इस सभा में स्वरूपानंद महाराज, वेद प्रकाश महाराज, सर्वेश्वर दास महाराज के साथ ही आरएसएस के डा. पूर्णंदु सक्सेना ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर विरोध जताया और कहा कि अत्याचार पर रोक लगनी चाहिए। रैली मेंशहर के विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल लाहू, सुनील सोनी, भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी सहित कई नेता शामिल हुए। सभा का संचालन घनश्याम चौधरी ने किया। रैली में उपस्थित संत समाज और वक्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठाने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने हिंदू समाज को संगठित रहकर इस लड़ाई को धर्मनिरपेक्षता और मानवता की रक्षा के लिए आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts