रायपुर।छत्तीसगढ़लक्ष्मी नारायण गर्ल्स कन्या शाला की पूर्व छात्राओं द्वारा एलुमनी मीट 2024 का आयोजन किया गया। यह आयोजन दीन दयाल उपाध्याय नगर स्थित शहनाई गार्डन में किया गया। 71 ईयर साल पुराने स्कूल का यह पहला एलुमनी मीट था। जिसमें शामिल होने दूसरे शहरों से भी पूर्व छात्राएं पहुंची। इस आयोजन की विशेषता थी पूर्व छात्राओं के तौर पर मां-बेटी का शामिल होना। क्योंकि इस शाला से दो से तीन पीढ़ी पढ़कर निकल चुकी है। जो सभी साथ में आए थे।
सभी रिटायर्ट शिक्षिकाएं काफी खुश हुई। इनमें पूर्व प्रिंसिपल अर्चना पाण्डे, पायल नागराने,शर्मा मैडम, भांवरा मैडम, लाड मैडम, दीक्षित मैडम, प्रसाद मैडम, सिद्दकी मैडम, कटैलिहा मैडम, आचार्या मैडम, तिवारी मैडम, ठाकुर मैडम को पूर्व छात्राओं ने शाल, श्रीफल, मोमेंटो और उपहार देकर सम्मान किया। प्रसाद मैडम ने बताया कि वे खुद इस स्कूल से पढ़कर इसी स्कूल में टीचर बनी और प्रींसिपल बनने के बाद रिटायर्ड हुई।
भांवरा मैडम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्राएं एलुमनी मीट के नाम एक पौधा लगाएं। मैडम ने सभी छात्राओं को पौधा भी गिफ्ट किया। लाड मैडम ने भी अपने संबोधन में सभी छात्राओं की सराहना की। इस आयोजन में 1978 बैच की सरला, शक्ति जैसे छात्राएं भी शामिल हुई। कार्यक्रम संयोजिका प्रीति गोपलानी, लक्ष्मी कुमार और डॉली बदलानी ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रेयर से की गई। सभी छात्राओं ने अपने शालेय जीवन को याद किया। किसी ने दीक्षित मैडल की डांट फटकार को याद किया और किसी ने प्रसाद मैडम के प्यार दुलार को याद किया।