BREAKING

छत्तीसगढ़

तेलीबांधा रोड से घड़ी चौक में विज्ञापन बोर्ड दे रहा हादसे को न्यौता,देखें पूरी खबर

raipur news। divider से Advertisement विज्ञापन बोर्ड नहीं हटाए जाने पर कभी भी दुर्घटना हो सकती है। आप डेक सकते है जो तस्वीर सामने आई है वो घड़ी चौक से तेलीबांधा रोड के बीच की है। बता दें कि पुराना पुलिस हेड क्वार्टर और डीएफओ रायपुर के कार्यालय के सामने विज्ञापन बोर्ड निकल रहा है। अच्छी और खाली रोड़ होने और बीच में कोई चौराहा नही होने के वजह से लोग तेजी से वाहन चलाते निकलते हैं। जिससे गंभीर दुर्घटना की आशंका है। अब सवाल यह भी है कि विज्ञापन बोर्ड को सुधारना निगम के जिम्मे है या एजेंसी की है?

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts