BREAKING

छत्तीसगढ़

बड़ा हादसा होते-होते टला ; डिवाडर से टकराकर रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा … लेकिन

bilashpur breaking – बिलासपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, दरअसल मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे जेपी वर्मा कॉलेज के सामने डिवाडर से टकराकर रसोई गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया, गनीमत रहीं सिलेंडर फटा नहीं वार्ना बड़ा हादसा हो सकता था.इस घटना में कोई हताहत नही हुआ, ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर सड़क से ट्रक किनारे कराया, और आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

बता दे की तिफरा नए फ्लाईओवर में रायपुर सिलतरा से आ रहा सिलेंडर से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, इस फ्लायओवर में यह कोई पहली घटना नहीं हैं, इस तरह के हादसे इस ब्रिज में अक्सर होते रहते हैं, डिवाडर का ना दिखना किसी दिन मौत का कारण बन सकता हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts