हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने घरों में चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह गैंग के 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बता दे की उक्त बदमाशों में गैंग का सरगना और चोरी का माल खरीदने वाला सुनार भी शामिल है। 13 जून को गुरुग्राम पुलिस की डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने घर से आभूषण व नगदी चोरी करने का मामला दर्ज किया। उक्त मामले में अपराध शाखा डीएलएफ फेज 4 की ओर से कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। सभी राजस्थान के रहने वाले हैं।
बीती 9 अगस्त को आरोपी विनोद, बाबूलाल उर्फ सोनू, बंटी व मंगल को गुरुग्राम के लेजर वैली पार्क से गिरफ्तार किया गया। उक्त बदमाशों की निशानदेही पर चोरी का माल खरीदने वाले पन्नालाल को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया की ये सभी बावरिया गैंग के सदस्य है और आरोपी विनोद उर्फ बावरिया इस गिरोह का सरगना है। यह गिरोह चोरी करने के पहले किसी शहर, कस्बे या कॉलोनी को चिह्नित करते थे, इनके द्वारा चिह्नित किए गए शहर, कस्बे, कॉलोनी के नजदीक ही ये खाली स्थान पर झुग्गी डालकर रहते थे। भीख मांगने व कबाड़ा उठाने के बहाने से घरों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही चोरी की वारदात को अंजाम फरार हो जाते थे। खाना बनाने के लिए एक महिला को साथ रखते थे।