BREAKING

CG Crime

मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

Raipur, प्रार्थी सुभाष साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके द्वारा कमल विहार सेक्टर 05 में नये मकान का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य देखने के लिए प्रार्थी दिनांक 14.04.2025 को शाम करीबन 18.30 बजे गया था तब सब ठीक था। प्रार्थी दिनांक 15.04.2025 को सुबह 09.00 बजे निर्माणाधीन मकान को देखने गया तो पाया कि कमरे का ताला टूटा हुआ था, रखे हुए सामान को चेक करने पर पाया कि कॉपर वायर का 107 बंडल नही था कमरे में नही था एवं बाजू कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था। किसी अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के निर्माणाधीन मकान अंदर प्रवेश कर समान रखने वाले कमरे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 271/25 धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्ररकण में मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना मंें संलिप्त आरोपियों के संबध्ंा में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा मुजगहन निवासी विनाशक उर्फ मास्टर देवार की पतासाजी कर पकड़कर पूछताछ करने पर विनाशक देवार उर्फ मास्टर द्वारा अपने अन्य रोहित देवार के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा रोहित देवार की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कॉपर वायर 33 बंडल, 01 नग सिमेंट बोरी एवं 15 किलो तांबा जुमला कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी-

  1. विनाशक देवार उर्फ मास्टर पिता गब्बर देवार उम्र 21 साल निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर।
  2. रोहित देवार उर्फ मोटू पिता ठेलका देवार उम्र 19 साल निवासी बी.एस.यू.पी कॉलोनी थाना मुजगहन जिला रायपुर। कार्यवाही में निरीक्षक विनय बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, उनि राजेन्द्र कंवर सउनि शंकर लाल धु्रव, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, गुरूदयाल सिंह, आर. राकेश सोनी, धनेश्वर कुर्रे, गौरीशंकर साहू,प्रवीण मौर्य तथा थाना टिकरापारा से प्र.आर. देवशरण साहू की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts